बिहार ज्ञानदीप पोर्टल, ज्ञानदीप पोर्टल योजना, ऑनलाइन आवेदन, योजना के लाभ, Form PDF, आवेदन कैसे करें? अधिकारिक वेबसाइट? हेल्पलाइन नंबर (Gyandeep Portal in Hindi, Bihar Gyandeep Portal 2024, Online Apply, Portal Benefits, Portal Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number)
Bihar Gyandeep Portal क्या है?
बिहार सरकार ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले 25% गरीब बच्चों को अच्छे स्कूलों में निशुल्क एडमिशन देने का प्रावधान किया है। Bihar Gyandeep Portal गरीब बच्चों को अच्छे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने के सपने को पूरा करने के लिए ही शुरू किया गया एक पोर्टल है।
बिहार ज्ञानदीप पोर्टल के लांच होने से पहले बिहार में मौजूद सभी प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी करते थे और इस कारण बहुत ही कम गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क पढ़ने की सुविधा मिल पाती थी। मगर इस पोर्टल के लॉन्च हो जाने से सभी गरीब और निचले वर्ग की श्रेणी में आने वाले बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। इस सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अगले सत्र तक का इंतजार करना होगा।
यदि आप भी Bihar Gyandeep Portal में आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो नीचे दी गई सभी जानकारी प्राप्त करें, जैसे: आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, पोर्टल के लाभ, पात्रता आदि।
“इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजना की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।”
Bihar Gyandeep Portal Key Points
Name Of The Portal | Bihar Gyandeep Portal |
Purpose of the Portal | गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने की निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाना |
Start of Portal | 2024 |
Sector of Portal | State Government (Bihar) |
Department Of The Portal | बिहार शिक्षा विभाग |
Current Status | Active |
Beneficiary of Portal | बिहार के सभी गरीब वर्ग के श्रेणी में आने वाले बच्चे |
Apply Process | Online & Offline |
Official Website | https://gyandeep-rte.bihar.gov.in/ |
Download App | जल्द जारी की जाएगी । |
Helpline No | जल्द जारी की जाएगी । |
बिहार ज्ञानदीप पोर्टल के लाभ / Benefits
- बिहार के सभी जाति वर्ग के गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क पढ़ने का मौका मिल सकेगा।
- प्रत्येक वर्ष 25% बिहार के बच्चों को 150 से भी अधिक प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क दाखिला लेने का मौका मिलेगा।
- गरीब माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाने के लिए अब बिल्कुल भी नहीं तरसेंगे।
- ज्ञानदीप पोर्टल के ज़रिए प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगेगी और यह योजना गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाएगी, जिससे राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति होगी।
Bihar Gyandeep Portal के लिए पात्रता / Eligibility Criteria
- बिहार राज्य के मूल निवासी विद्यार्थी लाभ के पात्र होंगे।
- कमजोर वर्ग के बच्चे निजी विद्यालय में निशुल्क नामांकन के लिए पात्र हैं।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समूह के बच्चे पात्र हैं।
- माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपए तक हो।
- गरीबी रेखा से नीचे वर्ग के अंतर्गत बच्चे, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम हो।
- आयु 1 अप्रैल 2024 तक 6 वर्ष (1 अप्रैल 2018 के बीच जन्मे बच्चे)।
Bihar Gyandeep Portal में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड
- माता-पिता का मोबाइल नंबर
- बच्चों का पासपोर्ट साइज फोटो
SOME USEFUL IMPORTANT LINKS
Bihar Gyandeep Portal Official website | CLICK HERE |
Bihar Gyandeep Portal PDF form Link | UPDATE SOON |
Gyandeep Portal official App | UPDATE SOON |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | CLICK HERE |
Bihar Gyandeep Portal में ऑनलाइन रजिस्टर्ड कैसे करें? / How To Registered Online?
- इसके लिए आप आप ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के Section में जाएं, वहाँ Gyandeep Portal Official website के सामने दिए गए Link पर CLICK करना होगा।
- अब आप ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे और आपको आगे “Register Now” पर CLICK कर देना है।
- इतना करने के बाद आपके सामने रजिस्टर करने के लिए एक आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
- अब इस आवेदन फार्म में आपको माता-पिता के आधार कार्ड का सत्यापन करना होगा (बच्चों के आधार कार्ड का सत्यापन जरूरी नहीं है)।
- आगे की प्रक्रिया में आपको आवेदन फार्म में आधार नंबर, जन्मतिथि, लिंग और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- अपने द्वारा दी गई जानकारी को “Verify” के विकल्प पर CLICK करें और फिर “Next” पर CLICK करें।
- अब आगे आपको अपने जिले का नाम, प्रखंड, स्कूल का नाम आदि जानकारी दर्ज कर देना है।
- अब आपको आगे सभी जरूरी दस्तावेज को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर देना है।
- अब अंतिम में अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको अपने आवेदन फार्म को “Submit” पर CLICK करके आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है।
बिहार ज्ञानदीप पोर्टल के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कैसे करें / Appply Offline
- अपने निकटतम शिक्षा विभाग कार्यालय में जाएं।
- अब संबंधित कर्मचारियों से ज्ञानदीप पोर्टल के बारे में बताएं।
- इसके बाद आवेदन करने के लिए वहां से आवेदन फार्म प्राप्त करें।
- अब आवेदन फार्म में पूछी जा रही जानकारी को एक-एक करके ध्यान से भरे।
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को आवेदन फार्म में अटैच करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार आवेदन फार्म को ध्यान से Verify करें ताकि कोई भी त्रुटि हो तो आप उसे समय रहते सही कर सके।
- नजदीकी शिक्षा विभाग कार्यालय में जाकर के आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है।
बच्चे या अभिभावक ज्ञानदीप पोर्टल पर विद्यालय का चयन कैसे करें/ Selection Process For Child And Parents
- ऑनलाइन आवेदन के बाद स्कूल चयन के विकल्प मिलेंगे।
- माता-पिता अपने बच्चों के प्रखंड में सभी विद्यालय ऑनलाइन देख सकेंगे।
- आवेदक को अपने प्रखंड में नजदीकी 5 स्कूलों का चयन करने का मौका मिलेगा।
- 1 किमी के अंदर रहने वाले छात्रों को प्राथमिकता।
- 1 से 3 किमी के बीच रहने वाले छात्रों को दूसरी प्राथमिकता।
- 3 से 6 किमी के बीच रहने वाले छात्रों को तीसरी प्राथमिकता।
- अगर सीटें बचें, तो अन्य छात्रों को भी मौका मिलेगा।
- दूरी का सत्यापन स्कूल और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
- गलत जानकारी पर आवेदन रद्द हो सकता है।
Also Read: बाल आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Baal Aadhar Card: Online Application Form
बिहार ज्ञानदीप पोर्टल के जरिए विद्यालय में ऑनलाइन माध्यम से सीट आवंटन और प्रवेश की प्रक्रिया / Admission Process
- आवेदन के बाद विद्यालय आवंटन लॉटरी के माध्यम से ऑनलाइन होगा।
- आवेदन में अंकित तथ्यों की जांच साक्ष्यों के साथ की जाएगी।
- अंतिम जांच के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय अवर निरीक्षक से सहमति प्राप्त की जाएगी।
- नजदीक रहने वाले छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
- विकलांग बच्चों के लिए 5% सीटें आरक्षित होंगी।
FAQ
Q. बिहार में गरीब बच्चों के लिए शिक्षा संबंधित कौन सा पोर्टल शुरू किया गया है?
Bihar Gyandeep Portal बिहार में गरीब बच्चों के लिए शुरू किया गया है।
Q. Bihar Gyandeep Portal क्या है?
Bihar Gyandeep Portal में पंजीकृत बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क शिक्षा की सुविधा सरकार के द्वारा दी जाएगी।
Q. क्या Bihar Gyandeep Portal में पंजीकरण के लिए कोई शुल्क लिया जाता है?
जी बिल्कुल नहीं यह पूरी तरीके से निशुल्क है।
Q. क्या बिहार ज्ञानदीप पोर्टल पर आवंटित स्कूल बच्चों से कोई फीस लेते हैं?
ज्ञानदीप पोर्टल के जरिए आवंटित किए गए स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को एक भी फीस देने की आवश्यकता नहीं है।
Q. ज्ञानदीप पोर्टल को किस राज्य में शुरू किया गया है?
ज्ञानदीप पोर्टल को बिहार राज्य में शुरू किया गया है।
Q. बिहार ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि क्या है?
बिहार ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 16 जून 2024 थी।