यूपी फैमिली आईडी, यूपी फैमिली आईडी पोर्टल, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, UP Family ID Card आवेदन प्रक्रिया, UP Family ID ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया, Application Status Check Process, UP Family ID Login Process (UP Family ID Card in Hindi, UP Family ID Benefits, Eligibility criteria, Required Documents, Application Process, Offline Application Process, Application Status check Process)
UP Family ID Card क्या है?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UP Family ID Portal को 2023 मे लांच किया है। इस ID Card का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को खाने का सामान देने और सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए है। यूपी सरकार, एक परिवार एक योजना के तहत प्रत्येक परिवार के लिए एक विशिष्ट यूपी फैमिली आईडी जारी करेगी। इस ID से जो डाटा प्राप्त होगा उसके आधार पर वंचित परिवार का चुनाव करके उनको रोजगार के अवसर दिए जाने के साथ कई योजनाओं का लाभ भी दिया जायेगा। यह ID एक तरह से राशनकार्ड की तर्ज पर काम करेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक परिवार की एक यूनिक पहचान बनवाने के लिए एक पोर्टल शुरू किया है। यह पोर्टल विशेष तौर पर उन लोगों को लाभ पहुचायेगा जिन लोगों के पास राशनकार्ड नहीं है। एक परिवार एक पहचान इस योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के बाद उनको 12 अंक की विशिष्ट परिवार आईडी दी जाएगी। यह आईडी आपके परिवार की पहचान होगी।
यदि आप भी UP Family ID Portal मे रजिस्टर करके इस पोर्टल का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएँ, योजना के लाभ, पात्रता आदि।
इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजना की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read: UP Patrakar Pension Yojana | यूपी पत्रकार पेंशन योजना: अब यूपी के 60 साल से अधिक आयु के सभी पत्रकारों को मिलेगी पेंशन, यहाँ से करें आवेदन
UP Family ID Portal Key Points
Name Of The Portal | UP Family ID Portal -Ek Parivar Ek Pahchan Yojana |
Purpose of the Portal | हर परिवार को विशेष पहचान देकर रोजगार के अवसर देना और जो लोग राशनकार्ड के लिए पात्र नहीं हैं उन्हें मुफ्त राशन देना। |
Start of Portal | 2023 |
Sector of Portal | State Government (Uttar Pradesh) |
Department Of The Portal | Planning Department of Uttar Pradesh |
Current Status | Active |
Application Begin | 9 Feb 2023 |
Beneficiary of Portal | उत्तर प्रदेश के सभी स्थाई निवासी |
Apply Process | Online |
Official Website | https://familyid.up.gov.in/ |
Download App | NA |
Helpline No | dirmppd@nic.in |
यूपी फैमिली आईडी कार्ड के लाभ एवं विशेषताएं/Benefits
- इस आईडी की मदद से मुफ्त राशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।
- इससे छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।
- किसानों को कृषि उपकरण और बीज सब्सिडी अनुदान तथा श्रमिकों को जनकल्याण योजनाओं में सहायता अनुदान की सुविधा भी दी जाएगी।
- युवाओं को इस आईडी से रोजगार योजनाओं के लाभ मिलेंगे।
- UP Family ID की मदद से नागरिक जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, मुल निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज भी बनवा सकेंगे।
UP Family ID Card के लिए पात्रता / Eligibility Criteria
- आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
- परिवार में जिन लोगों की उम्र 18 साल या इससे अधिक है वह इस आईडी के रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होंगे।
UP Family ID Card के लिए आवश्यक दस्तावेज़/Required Documents
- आधारकार्ड
- आय प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- आयु प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- परिवार के अन्य सदस्यों के आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाईल नंबर
SOME USEFUL IMPORTANT LINKS
UP Family ID Official Website | CLICK HERE |
UP Family ID Registration | CLICK HERE |
UP Family ID sign-in | CLICK HERE |
UP Family ID Mobile App Download | UPDATE SOON |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | CLICK HERE |
UP Family ID Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? / How to Register?
- इसके लिए आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर UP Family ID Registration के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा जिसमे आपको अपना नाम और मोबाईल नंबर दर्ज करना है।
- इसके बाद OTP के विकल्प पर CLICK करना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसको आपको OTP Box में दर्ज करना है।
- अब CAPTCHA CODE को दर्ज करके सबमिट पर CLICK करना है।
- इस तरह से आपका UP Family ID के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
यूपी फैमिली आईडी ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया- Apply Offline
- सबसे पहले आपको जनसुविधा केंद्र में जाना है।
- जनसुविधा केंद्र में कर्मचारी से यूपी फैमिली आईडी बनवाने के लिए कहें।
- अब आपसे दस्तावेज मांगे जाएंगे वह आपको देने होंगे।
- अब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और आपके दस्तावेजों को अपलोड किया जाएगा।
- जब फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब आपको कर्मचारी को 30 रूपए का शुल्क देना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक रसीद और आव्र्दन का प्रिंट दे दिया जायेगा।
- कुछ दिनों बाद आपको अपनी Family ID को जन सुविधा केंद्र से प्राप्त कर लेना है।
यूपी फैमिली आईडी Application Status कैसे चेक करें?/ Check Status
- इसके लिए आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर UP Family ID Official Website के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
- नीचे आपको Track Application Status यह विकल्प दिखाई देगा। इसके उपर CLICK करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। इसमें आपको Application Number डालना है।
- अब आपको “अघतन स्थिति दिखाएं” के विकल्प पर CLICK करना है।
- अब आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
यूपी फैमिली आईडी मे लॉग इन कैसे करें? / How to Login?
- इसके लिए आपको SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर UP Family ID Sign in के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। इसमें आपको रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा।
- अब आपको Send OTP इस विकल्प पर CLICK करना है।
- अब OTP दर्ज करके आपको Login पर CLICK करना है।
FAQ
Q. यूपी फैमिली आईडी योजना का उद्देश्य क्या है?
हर परिवार को विशेष पहचान देना और जो लोग राशनकार्ड के लिए पात्र नहीं हैं उन्हें मुफ्त राशन देना और रोजगार के अवसर देना यह इस योजना का उद्देश्य है।
Q. यूपी फैमिली आईडी योजना का लाभ कौन ले सकता है?
UP Family ID योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी ले सकते हैं।
Q. यूपी फैमिली आईडी के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?
https://familyid.up.gov.in/ यह UP Family ID के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट है।
Q. यूपी फैमिली आईडी के लिए आवेदन कैसे करें?
UP Family ID के लिए आवेदन करने के लिए उपर Some Useful Important Link के टेबल में रजिस्ट्रेशन Link दी गई है। उसपर क्लिक करके आप आवेदन कर सकते हैं।