Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

लाडला भाई योजना 2024 | Ladla Bhai Yojana Maharashtra: सरकार देगी 10000/- रुपए भत्ता प्रति महीने 12वीं पास, डिप्लोमा, स्नातक के सभी बेरोजगार लड़कों को

लाडला भाई योजना 2024 | Ladla Bhai Yojana Maharashtra: सरकार देगी 10000/- रुपए भत्ता प्रति महीने 12वीं पास, डिप्लोमा, स्नातक के सभी बेरोजगार लड़कों को

5/5 - (1 vote)

लाडला भाई योजना, महाराष्ट्र लाडला भाई योजना, ऑनलाइन आवेदन, योजना के लाभ, आवेदन कैसे करें? अधिकारिक वेबसाइट? हेल्पलाइन नंबर (Ladla Bhai Yojana 2024, Ladla Bhai Yojana Maharashtra, Online Apply, Yojana Benefits, Yojana Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

लाडला भाई योजना महाराष्ट्र 2024 क्या है?

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए लाडला भाई योजना की शुरूआत की है। इस योजना के माध्यम से 12वीं पास सभी बेरोजगार लड़कों को अच्छी कंपनियों तथा फैक्ट्री में प्रशिक्षण के साथ 6000/- रुपए प्रति महीने से लेकर 10000/- रुपए प्रति महीने तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह धनराशि योग्यता के हिसाब से अलग-अलग होगी, जैसे- 12वीं पास युवा को 6000/- रुपए प्रति महीना, डिप्लोमा धारक को 8000/- रुपए प्रति महीना, वहीँ स्नातक या इससे अधिक शैक्षिक योग्यता वाले को 10000/- रुपए प्रति महीना की धनराशि दी जाएगी।

कुछ समय पहले महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि की 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं के लिए माझी लाडकी बहन योजना की शुरुआत की थी। यह योजना ऐसी सभी महिलाओं को 1500/- रुपए प्रति महीना की धनराशी देने का प्रावधान करती है। इसी योजना से सबक लेकर बेरोजगार लड़कों के लिए एक तरह की भत्ता राशि देने के लिए Ladla Bhai Yojana को लाया गया है।

इसी वर्ष 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं इसीलिए सरकार का प्रयास है की सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ वहां की जनता तक सीधे पहुंच सके। इसीलिए लाडला भाई योजना, लाडली बहन योजना, योजना दूत भर्ती जैसी कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जा रहा है।

यदि आप भी लाडला भाई योजना महाराष्ट्र 2024, मे आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: महाराष्ट्र मांझी लाडली बहिन योजना 2024: Maharashtra Majhi Ladli Bahin Yojana | 21 से 65 वर्ष की हर महिलाओं को मिलेंगे 1500/- रुपए प्रतिमा

Ladla Bhai Yojana Maharashtra Key Points

Name Of The YojanaLadla Bhai Yojana Maharashtra 2024
Purpose of the Yojanaबेरोजगार छात्रों तथा युवा लड़कों को 10000/- रुपए प्रति महीने के साथ कौशल प्रशिक्षण देना।
Start of Yojana2024
Sector of YojanaState Government (Maharshtra)
Department / Ministry of Yojanaजल्द अपडेट किया जायेगा।
Current StatusActive Soon
Beneficiary of Yojanaमहाराष्ट्र के 12th पास सभी बेरोजगार युवा
Apply ProcessOnline/Offline
Official Websiteजल्द जारी की जाएगी।
Download Appजल्द जारी की जाएगी।
Helpline Noजल्द जारी की जाएगी।

Also Read: पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना 2024 | PM Suryaghar Muft Bijli Yojana 2024 | मुफ्त 300 यूनिट बिजली और 78000/- रूपए

लाडला भाई योजना के लाभ तथा विशेषताएं / Benifits

  1. यह एक तरह की बेरोजगारी भत्ता योजना है, जो 1 साल तक पात्र व्यक्तियों को भत्ता राशि प्रदान करती है।
  2. इसमें 12वीं पास छात्र को ट्रेनिंग के साथ-साथ 6000/- रूपए प्रति महीने की धनराशि दी जाएगी।
  3. किसी भी क्षेत्र में डिप्लोमा प्राप्त किया हुआ व्यक्ति 8000/- रूपए प्रति महीने की भत्ता राशि का हकदार होगा।
  4. स्नातक या इससे अधिक शैक्षिक योग्यता रखने वाले सभी पात्र व्यक्तियों को हर महीने 10000/- रूपए रुपए दिए जाएंगे।
  5. इस योजना में बेरोजगार लड़कों को बड़ी-बड़ी कंपनियों तथा फैक्ट्री में फ्री में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  6. ट्रेनिंग का कार्यकाल पूरा होने पर लाभार्थी चाहे तो उसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकता है।
  7. अगर ट्रेनिंग में लाभार्थी का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उसको अच्छे पैकेज के साथ नौकरी भी दी जा सकती है।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

लाडला भाई योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
  3. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  4. इस योजना के लिए केवल लड़के ही पात्र होंगे।
  5. परिवार की सालाना आय 300000/- रूपए से अधिक ना हो।

Also Read: नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना 2023 | Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Yojana | महाराष्ट्र किसान ऑनलाइन आवेदन करें और पाए ₹6000 हजार प्रतिवर्ष

Ladla Bhai Yojana Maharastra में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणियां के लिए)
  5. शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  6. बैंक खाते की पासबुक
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. पासपोर्ट साइज फोटो

Also Read: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Ration Card Aadhar Link Online | Ration Card Aadhar Link Check | Ration Card Aadhar Link Status

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Ladla Bhai Yojana Official WebsiteUPDATE SOON
Ladla Bhai Yojana Apply OnlineUPDATE SOON
Ladla Bhai Yojana PDF FormUPDATE SOON
Ladla Bhai Yojana Mobile AppUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

लाडला भाई योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / How To Apply Online?

जो व्यक्ति ऊपर लिखे पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं, वह लाडला भाई योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे। लेकिन आवेदन करने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि सरकार ने अभी इस योजना की सिर्फ घोषणा की है। ऐसी उम्मीद है की माझी लाडकी योजना के शुरू होने पर ही लाडला भाई योजना की शुरुआत कर दी जाएगी। जैसे ही इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जाता है हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे और आवेदन करने के लिए Direct Link तथा आवेदन प्रक्रिया भी Update कर देंगे। तब तक के लिए आप हमारी वेबसाइट yojanasarkar.in पर समय-समय के लिए Visit करते रहें।

Also Read: महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र 2023 | Maharashtra Lek Ladki Yojana: Online Registration | बेटियों को मिलेगे 1,01,000/- रुपए, यहाँ से करें आवेदन

Ladla Bhai Yojana Maharashtra कुछ विशेष दिशा-निर्देश

  • योजना के तहत प्रदान की जा रही भत्ता राशि का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को कम से कम 1 साल तक अप्रेंटिसशिप से गुजरना होगा।
  • यदि अप्रेंटिसशिप को बीच में छोड़ा जाता है तो प्रदान किया जा रही आर्थिक सहायता भी रोक दी जाएगी।

Also Read: Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana | ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना: महाराष्ट्र सरकार देगी छात्रों को प्रतिवर्ष 60000/- रूपये

FAQ

Q. लाडला भाई योजना महाराष्ट्र 2024 क्या है?

राज्य के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को फ्री ट्रेंनिंग के साथ साथ आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। इसमें पात्र व्यक्ति को 10000/- रूपए प्रति माह तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Q. लाडला भाई योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?

महाराष्ट्र राज्य में

Q. Ladla Bhai Yojana Maharashtra के तहत कितनी धनराशी दी जाएगी?

इस योजना के तहत 12वीं पास युवा को 6000/- रुपए प्रति महीना, डिप्लोमा धारक को 8000/- रुपए प्रति महीना, तथा स्नातक या इससे अधिक शैक्षिक योग्यता वाले को 10000/- रुपए प्रति महीना की धनराशि दी जाएगी।

Q. Ladla Bhai Yojana Maharashtra में आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए अभी आपको थोडा इन्तजार करना होगा। जैसे ही आवेदन शुरू किये जायेंगे हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे।

Related Post

2 thoughts on “लाडला भाई योजना 2024 | Ladla Bhai Yojana Maharashtra: सरकार देगी 10000/- रुपए भत्ता प्रति महीने 12वीं पास, डिप्लोमा, स्नातक के सभी बेरोजगार लड़कों को”

Leave a Comment

Follow us on Social Media