Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana | ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना: महाराष्ट्र सरकार देगी छात्रों को प्रतिवर्ष 60000/- रूपये

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana | ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना: महाराष्ट्र सरकार देगी छात्रों को प्रतिवर्ष 60000/- रूपये

4.2/5 - (17 votes)

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना, सावित्रीबाई फुले आधार योजना, योजना के लाभ, आवेदन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट (Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana, Savitribai Phule Aadhaar Yojana, Gyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana, How To Apply, Official Website)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना क्या है?

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार द्वारा वर्ष 2024 में की गई थी। इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनकी आगे की शिक्षा को जारी रखने के लिए आवास, भोजन और जीवन निर्वाह के लिए प्रतिवर्ष 60000/- रूपये तक का भत्ता प्रदान किया जायेगा। इसका पूरा विवरण नीचे दिया गया है।

इस योजना का मुख्या उद्देश्य ऐसे छात्रों की मदद करना है जो पैसों की कमी के कारण बाहर रहकर पढाई नहीं कर पाते। Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana इन छात्रों की सभी समस्याओं को दूर करके भोजन, निवास और जीवन निर्वाह के लिए अलग-अलग धनराशि प्रदान करेगी। यह धनराशि कुल मिलाकर 60000/- रूपये होगी, जो अलग-अलग शहरों के लिए अलग-अलग हो सकती है।

यदि आप भी ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें?, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: Udyogini Scheme | उद्योगिनी योजना: महिलाओं को मिल रहा है बिज़नेस के लिए 3 लाख का ब्याजमुक्त लोन और 30% सब्सिडी | यहाँ से करें आवेदन

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana Key Points

Name Of The YojanaDnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana
Purpose of the Yojanaमहाराष्ट्र के पिछड़ा वर्ग के छात्रों को उनकी पढाई के लिए 60000/- रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना
Financial Supportकुल 60000/- रुपए
Start of Yojana2024
Sector of YojanaState Government (Maharshtra)
Department / Ministry of Yojanaअन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaमहाराष्ट्र के OBC वर्ग के छात्र।
Apply ProcessOnline/Offline
Official Websitemahadbt.maharashtra.gov.in
Download AppUpdated Soon
Helpline No022-491-50800

Also Read: पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना 2024 | PM Suryaghar Muft Bijli Yojana 2024 | मुफ्त 300 यूनिट बिजली और 78000/- रूपए

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना के लाभ / Benifits

  1. योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रहने वाले ओबीसी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 60000/- रूपये प्रति वर्ष दिये जाएंगे ।
  2. Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana के लाभार्थियों में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, घुमंतू जनजाति और विशेष पिछड़ा वर्ग के छात्रों को शामिल किया जाएगा।
  3. यह एक प्रकार की छात्रवृत्ति योजना है जो गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करेगी।
  4. इस योजना का लाभ प्राप्त कर छात्र अपनी जरूरत को पूरा कर सकेंगे और अपने अध्ययन से संबंधित सामग्री खरीद सकेंगे।
  5. मिलने वाली राशि छात्रों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
  6. ज्ञान ज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना के तहत एक जिले से लगभग 600 छात्रों को लाभ दिया जाएगा।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक छात्र को महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. विकलांग श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए 40% से अधिक विकलांग होने का प्रमाण पत्र आवश्यक है।
  4. अनाथ श्रेणी से आवेदन करने वाले छात्रों के लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग से सक्षम प्राधिकारी से अनाथ प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  5. आवेदक अपने शहर से दूर किसी दूसरे शहर में पढ़ाई कर रहा हो और उसने कोई छात्रावास या किराए पर कोई कमरा ले रखा हो।
  6. छात्रों को कॉलेज में कम से कम 75% उपस्थिति बनाए रखनी अनिवार्य होगी।

Also Read: नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना 2023 | Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Yojana | महाराष्ट्र किसान ऑनलाइन आवेदन करें और पाए ₹6000 हजार प्रतिवर्ष

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. विद्यालय या महाविद्यालय में प्रवेश का प्रमाण
  6. गैर-स्थानीय निवास पर किराए और निवास की पुष्टि करने वाला नोटरीकृत हलफनामा
  7. 10वीं तथा 12वीं की मार्कशीट
  8. मोबाइल नंबर
  9. बैंक खाता पासबुक
  10. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  11. अनाथ श्रेणी के लिए अनाथ प्रमाण पत्र तथा विकलांग होने पर विकलांगता का प्रमाण पत्र।

Also Read: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Ration Card Aadhar Link Online | Ration Card Aadhar Link Check | Ration Card Aadhar Link Status

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana Apply OnlineUPDATE SOON
Savitribai Phule Aadhaar Yojana Mobile AppUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana के लिए आवेदन कैसे करें? / How To Apply

  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी समाज कल्याण कार्यालय जाना होगा, जो आपके ब्लॉक या जिले में हो सकता है।
  2. कार्यालय में आपको संबंधित अधिकारी से ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना है।
  3. अब इस आवेदन फार्म को ध्यान से पढ़कर मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें। साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  4. अब इस भरे हुए आवेदन फार्म को वहीं पर जमा कर दें।
  5. फार्म जमा करने के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसे संभाल कर रखें।
  6. अब आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी और यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो आपको पात्रता श्रेणी में रख दिया जाएगा और योजना का लाभ दे दिया जाएगा।

Also Read: महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र 2023 | Maharashtra Lek Ladki Yojana: Online Registration | बेटियों को मिलेगे 1,01,000/- रुपए, यहाँ से करें आवेदन

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana भत्ते का विवरण

शहर एवं जिलेभोजन भत्ताआवास भत्तानिर्वाह भत्ताकुल धनराशि
मुंबई पुणे जैसे शहरों के लिए32,000/- रुपये20,000/- रूपये8,000/- रूपये60,000/- रूपये
नगर निगम क्षेत्र के लिए28,000/- रूपये8,000/- रुपये15,000/- रुपये51,000/- रुपये
जिला या ताल्लुक स्थान के लिए25,000/- रुपये12,000/- रुपये6,000/- रुपये43,000/- रुपये

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana Form PDF

इसके लिए आपको अपने नजदीकी समाज कल्याण कार्यालय जाना होगा । वही से आवेदन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है। अथवा आप समय-समय पर हमारी वेबसाइट yojanasarkar.in पर विजिट करते रहे।

Also Read: बुक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट | Book High Security Registration Number Plate (HSRP) Online Registration And Order 2023 | Online Apply

FAQ

Q. सावित्रीबाई फुले आधार योजना क्या है?

इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनकी आगे की शिक्षा को जारी रखने के लिए प्रतिवर्ष 60000/- रूपये की सहायता राशि भत्ता के रूप में प्रदान किया जायेगा।

Q. Savitribai Phule Aadhaar Yojana को किस राज्य में संचालित किया जा रहा है?

महाराष्ट्र राज्य में

Q. सावित्रीबाई फुले आधार योजना का लाभ किसे मिलेगा?

सावित्रीबाई फुले आधार योजना का लाभ राज्य के गरीब ओबीसी वर्ग के छात्रों को प्रदान किया जायेगा।

Q. Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

महाराष्ट्र के ऐसे छात्र जीने माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं है तथा छात्रों के कॉलेज में कम से कम 75% उपस्थिति दर्ज की है।

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media